शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देर रात सड़क हादसा हो गया। एयरपोर्ट रोड पर दो कार आपस में टकरा गई। तेज रफ्तार की वजह से दोनों कार आपस में भिड़ गई। हालांकि दोनों गाड़ी चालकों को मामूली चोटें आई है। वहीं राहगीरों ने दोनों गाड़ी चालकों को कार से बाहर निकाला।

मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। एयरपोर्ट रोड पर लगातार दूसरे दिन सड़क दुर्घटना हुई। जहां दो कारें आपस में टकरा गई। एक बार फिर तेज रफ्तार हादसे का कारण बनी। बताया गया कि दोनों कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ा रहे थे। इस दौरान एक कार ने दूसरे कार को पीछे से टक्कर मार दी।

MP Road Accident: बाइक सवार 3 युवक हादसे का शिकार, दो की मौके पर हुई मौत, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

इस घटना में दोनों गाड़ी चालकों को मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद राहगीरों ने दोनों वाहन चालक को कार से बाहर निकाला। आपको बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा हुआ। बीते शनिवार की रात भी तीन कारों के बीच भिड़ंत हुई थी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

भोपाल में दर्दनाक हादसा: एयरपोर्ट रोड पर 3 गाड़ियां आपस में टकराई, तीन की मौके पर मौत, 12 घायल, ओवर टेक करने के चलते हुआ Accident

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m