दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में गोली लगने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक के पिता ने पड़ोसी पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना खुरई के शिवाजी वार्ड की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, 10 वर्षीय राघव उर्फ राघवेंद्र 14 वर्षीय पड़ोसी के साथ तालाब किनारे खेल रहा था। तभी गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने यहां राघव को मृत पाया। राघव के पिता रामेश्वर यादव का कहना है कि उनका बेटा पड़ोस में रहने वाले यश तिवारी के साथ खेल रहा था। मैं गोली चलने की आवाज सुनकर मौक पर पहुंचा तो देखा कि मेरा बेटा जमीन पर पड़ा है। पड़ोसी रोशन तिवारी के हाथ में उसकी 312 बोर बंदूक थी। रामेश्वर यादव का आरोप है कि पड़ोसी रोशन ने बेटे को गोली मारी है। जबकि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि खेल-खेल में बच्चों के हाथ से ही गोली चली है।

बीजेपी नेता पर FIR: मारपीट और प्रताड़ित करने पर पत्नी ने दर्ज कराया केस, वसूली के भी लग चुके हैं आरोप

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विक्रम सिंह, एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और शहरी थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शहरी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अभी
पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।

रामेश्वर शर्मा पर FIR दर्ज करने की मांग: कांग्रेस नेताओं ने थाने में दिया आवेदन, बीजेपी MLA ने आरिफ मसूद को बताया था सिमी का सदस्य

आचार संहिता लागू के बाद भी जमा नहीं कराई बंदूक

खुरई में नगर पालिका चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी है। यहां आज चुनाव प्रचार थम गया। 27 सितंबर को मतदान होगा। इसके लिए करीब एक महीने पहले सभी के हथियार जमा हो चुके हैं। इसके बाद भी रोशन तिवारी के घर में बंदूक थी।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह बंदूक कहां से आई।

शराबी ने ली पत्नी की जान: डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, इधर दिव्यांग को राशन देने की सिफारिश पर आरोपियों ने बुजुर्ग को पीटकर लहूलुहान कर दिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus