सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अपराधियों को हौंसले बुलंद हो गए हैं. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास चाय की दुकान लगाने वाले एक युवक पर 4 बदमाशों ने तलवार और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गोपालगंज पुलिस पहुंची और एक हमलावर को तुरंत ही तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया. हमले में घायल युवक को गंभीर चोटें आई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में हड़कप मच गया.
जानकारी के मुताबिक रघुवीर रैकवार नाम का युवक बीएमसी के पास चाय की दुकान लगाता है. शुक्रवार की दोपहर अचानक से 4 बदमाश आए और पुरानी रंजिश के चलते विवाद करने लगे. देखते ही देखते बदमाशों ने रघुवीर पर तलवार और डंडों से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार करने लगे. वो उन्हें समझाने को कोशिश कर रहा था, लेकिन आरोपी सुनने को तैयार नहीं थे.
#MP के #SAGAR में अपराधियों के हौंसले बुलंद: दिनदहाड़े 4 बदमाशों ने दुकानदार पर किया तलवार से ताबड़तोड़ हमला, देखिए #LIVEVIDEO @OfficeofSSC @ChouhanShivraj @drnarottammisra @collectorsagar @SPSagarmp pic.twitter.com/WZuUvDLbRU
— Akhilesh jaiswal (@akhileshjais29) November 26, 2021
बड़ी खबर: आदमखोर तेंदुए ने 2 डिप्टी रेंजर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किए गए रेफर
तलवार से हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस पूरे वारदात को किसी ने चुपके से अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हमला किया गया था. हमला करने वाले चारों आरोपियों को गिफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक