दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने झूठी कहानी सुनाकर मंत्री के स्टाफ से पैसे मांगे थे। पता चलने पर मंत्री के स्टाफ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आज आरोपी को दबोच लिया।
दरअसल, विगत दिनों लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के स्टाफ को फोन करके एक व्यक्ति द्वारा मदद की गुहार लगाई गई थी। फोन करने वाले ने अपना नाम कमलेश अहिरवार निवासी चुहरा बताते हुए कहा था कि गिरिराज परिक्रमा पर सुशील बाई साहू निवासी चुहरा 65 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उसके दाह संस्कार और 6 लोगों को वापिस लाने के लिए पैसे नहीं है। इसके बाद मंत्री के स्टाफ ने मानवता के आधार पर व्यक्ति के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर फोन पे के माध्यम से दस हजार रुपए की सहायता तत्काल दी। लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने उक्त मदद से संबंधित एक पोस्ट फेसबुक पर डाली। कुछ लोगों ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मंत्री की सहायता को झूठा बताया। जिसके बाद मंत्री जी का स्टाफ भी सकते में आ गया और उक्त मामले की स्टाफ ने गढ़ाकोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि ग्राम जूना निवासी वीर सिंग गौंड पिता गोपाल सिंग गौड़ ने फर्जी कहानी बना कर मंत्री के साथ दस हजार रुपए की ठगी की है। आज पुलिस ने आरोपी वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जिसमें इस ठगी के पीछे ओर भी लोगों के शामिल होने की खुलासा होने की संभावना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक