मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट के चलते होटल रामाश्रय के सामने स्थित मजार को रविवार की रात हटा दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं वहां स्थित मंदिर को भी शिफ्ट किया जा रहा है। इसके पहले चौराहे पर लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को भी यहां से हटाया गया था।

MP Accident: बस पलटने से 2 यात्रियों की मौत, 15 लोग घायल

मजार हटाने की कार्रवाई रात के समय की गई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौजूद थे। बता दें कि ट्रैफिक का दबाव कटरा क्षेत्र में कम करने के लिए बस स्टैंड से चकरा घाट तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है। बस स्टैंड पर चौराहे के लिए पर्याप्त जगह और चौड़ीकरण के लिए यह कार्रवाई की गई।

टक्कर के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या: परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन, आरोपियों पर केस दर्ज

मंदिर को भी सामने किया जा रहा शिफ्ट

बस स्टैंड के पास से मंदिर समेत अन्य चीजों को हटाया गया है। मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं इसके पहले स्मार्ट रोड बनाने के लिए जिस मकान, दुकान और होटल के कुछ हिस्से चौड़ीकरण में बाधा बन रहे थे, उन्हें भी सख्ती के साथ हटाया गया था।

VIDEO: हज हाउस की लिफ्ट में फंसे 11 हज यात्री, गेट तोड़कर निकाला गया बाहर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus