दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले (Sagar) में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश (attempted suicide) की है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला जिले के बंडा थाना क्षेत्र (Banda) के ग्राम डावलीखेरा का है। जहां श्रीराम पिता भगवान दास लोधी ने पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद परिजन श्रीराम लोधी को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। हालत गंभीर होने पर बंडा से सागर चिकित्सालय (Sagar Hospital) रेफर कर दिया गया। परिजनों का आरोप कि मेरे पड़ोसी गालीगलौज करते हैं, जिसकी रिपोर्ट बंडा थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है।
इस मामले में बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि डायल 100 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम डावलीखेरा निवासी श्रीराम लोधी ने शराब के नशे में आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और उनके परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां डॉक्टर ने बताया का हालत स्थिर है और शराब के नशे में है। इसके बाद श्रीराम लोधी को सागर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
वहीं परिजनों के आरोप पर कहा कि थाने से जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमें इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। श्रीराम का बेटा प्रशांत लोधी थाने आया था उसने बताया था कि गांव के ही लोटन लोधी ने उनको थप्पड़ मारा, उसपर से हमारे यहां एनसीआर दर्ज कर उसका मेडिकल भी कराया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक