दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव (P Muralidhar Rao) ने कहा कि रेसलर आंदोलन को लेकर जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। केंद्र सरकार पहलवानों से बात कर रही है। चर्चा अब निर्णायक दौर में है। 15 जून के बाद इसके आगे बढ़ने की नौबत नहीं आएगी। इस तरह के प्रयास चल रहे हैं। सागर में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर मीडिया से चर्चा के दौरान मुरलीधर राव ने यह बात कही।

पीछे से काल बनकर आई कार: बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, इधर हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को जमकर पीटा

मुरलीधर राव ने कर्नाटक और हिमाचल में पार्टी की हार पर कहा कि इन राज्यों में हर 5 साल में सरकार बदलने की परंपरा है। हमारी कोशिश थी कि यह परंपरा टूटे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारी सीट घटी है लेकिन वोटों का प्रतिशत बढ़ा है। जिन राज्यों में हम लगातार हार रहे हैं। वहां वोट का प्रतिशत बढ़ रहा है। हमारे प्रति जनसमर्थन बढ़ रहा है।

मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत से जीतेंगे

मुरलीधर राव ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम लगातार जीत रहे हैं। इस बार भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे। मध्यप्रदेश में एक भी बड़ा जनांदोलन नहीं आया है। यह प्रमाण है कि जनता हमारे साथ है। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और कांग्रेस और बीजेपी सरकार के कार्यों के तुलनातमक विकास का चिठ्ठा लेकर जनता के बीच जाएंगे। वहीं उन्होंने मणिपुर की हिंसा को दुखद बताते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में केंद्र सरकार की नीतियों के चलते हिंसा की घटनाएं में कमी आई है। ताजा मामले में केंद्र सरकार अपना कदम उठा रही है। जल्द ही वहां के हालात सुधरेंगे।

दहेज के लिए बीजेपी नेता की बेटी की हत्या! पिता ने की आरोपी दामाद पर कड़ी कार्रवाई और घर तोड़ने की मांग

ओबीसी का व्यापक समर्थन

एक सवाल के जवाब में मुरलीधर राव ने कहा कि बीजेपी जितनी तेजी से आगे बढ़ी है। उसमें ओबीसी का खूब समर्थन मिला है। बीजेपी ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है। उसकी नीतियों का लाभ इन वर्गों को मिला है। यही वजह है कि हर वर्ग आज बीजेपी के साथ है।

पीछे से काल बनकर आई कार: बाइक को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत, इधर हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को जमकर पीटा

मुरलीधर राव ने बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर पार्टी एक बड़ा अभियान चला रही है। इसके तहत जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। घर-घर सरकार के मंत्री और संगठन जाएगा। इसके लिए अलग- अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इसके तहत विशिष्ट और प्रतिष्ठित लोगों से संवाद कर उनसे फीड बैक लिया जाएगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में करीब 1000 विभिन्न क्षेत्र के लोगों से चर्चा करेंगे। 21 जून को होने वाले विश्व योग दिवस पर गांव-गांव में इसका आयोजन होगा। 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर देश के 10 लाख बूथों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे।

किसान पर जानलेवा हमला: गर्दन में फंसे चाकू के साथ इंदौर रेफर, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus