दिनेश शर्मा, सागर। जिले के राजघाट बांध (Rajghat Dam) में एक बड़ा हादसा हो गया। बांध घूमने (visit) आए चार युवकों की नाव सेल्फी (Selfie) लेने के चक्कर में पलट गई। बांध में डूबे (drowned) चार युवकों (Four youth) में से तीन को बचा लिया गया, एक युवक अभी तक लापता (missing) है। डूबे युवक को खोजने रेस्क्यू अभियान (Rescue operation) चलाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बिलहरा निवासी आशीष और अंशुल अहिरवार अपने मकरोनिया निवासी साथी विनीत और भानु के साथ राजघाट पहुंचे थे। सभी युवक किनारे पर रखी नाव को लेकर राजघाट बांध के बीच में पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे, तभी नाव पलट गई। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम भी शनिवार को पहुंची और तलाश में जुटी है। पुलिस और परिजन भी मौके पर मौजूद हैं। एग्जिट प्वाइंट नहीं मिलने की वजह से डूबे युवक आशीष को ढूंढने में परेशानी हो रही है। बताया जाता है कि डबूे युवकों में तीन को तैरना आता था जो तैरकर बाहर आ गए। डूबे युवक को तैरना नहीं आता था इसिलए उसके डूबने की चर्चा है। डूबे युवक के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus