दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar district) जिले के मालथौन थाना क्षेत्र में जमीन में दबे एक व्यक्ति का शव (Dead body) मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह घटना सेमरा लोधी गांव के पास की है।

दरअसल, सेमरा लोधी गांव के पास बीती रात जमीन में दबे एक व्यक्ति का पैर निकला हुआ था। जिसे गांव के आवारा कुत्ते नोच रहे थे और बहुत दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद गांव के लोग पहुंचे और जमीन से शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त मलखान सिंह दांगी (उम्र 52) निवासी पीपर खिरिया के रूप में हुई। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मलखान की हत्या कर उसका राज छुपाने के लिए शव को जमीन में गाड़ दिया गया था, ताकि किसी को कुछ पता न चल सके।

सनकी आशिक की करतूत: प्यार में पागल प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका के पति को दी दर्दनाक मौत, ऐसे दिया वारदात को अंजाम  

घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। इसके बाद खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा और मालथौन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों से पूछताछ कर शव को मर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि शव बहुत सड़ चुका था। जिसका पोस्टमार्टम सागर में डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जाएगा।

Lover की पत्नी पर एसिड फेंकने वाली प्रेमिका गिरफ्तार: 5 साल लिव इन में रखने का आरोप, शादीशुदा प्रेमी भी अरेस्ट


Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus