![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बीडी शर्मा, दमोह। LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर हुआ है. सागर सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट दिनेश नरगावे जांच करने के लिए आज दमोह जिला जेल पहुंचे. बीते रविवार को जिला जेल के अंदर हो रहे अनैतिक कार्यों की खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.समाचार लिखे जाने के दौरान जांच अधिकारी जिला जेल में ही जांच करते बताए गए। माना जा रहा है कि इस जांच के बाद जेल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ सकती है।
ये था पूरा मामला
दमोह जिला जेल में नशा की सामग्री गांजा, चरस अफीम उपलब्ध होने के साथ वेश्यावृत्ति होने के आरोप लगे हैं। जो एक जेल प्रहरी ने लगाए हैं। जेल प्रहरी का अपनी शिकायत में कहना है की जेल में अनैतिक गतिविधियों के संचालन में पथरिया विधायक रामबाई के देवर कौशलेंद्र उर्फ चंदू सिंह परिहार का हाथ है। जेल प्रहरी ने उक्त आरोपों की शिकायत विधिक सेवा प्राधिकरण मजिस्ट्रेट के समक्ष की, जिसके बाद जांच टीम दमोह पहुंची।
जेल प्रहरी रामकुमार शाक्य का अपनी शिकायत के संबंध में कहना है कि विधायक रामबाई के देवर जिला जेल चला रहे हैं। जिसमे कुछ जेल कर्मियों की मिलीभगत है। जेल में वेश्यावृत्ति तक हो रही है। यदि कोई विरोध करता है तो उसे परेशान किया जाता है। मैंने इसका विरोध किया, तो मुझे केंद्रीय जेल भोपाल में अटैच करा दिया गया है। लेकिन जेल में इस तरह की अनैतिक गतिविधियां बंद होना चाहिए, इसलिए मैंने अब न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर मामले की जांच की गुहार लगाई है।
मामले में दमोह कलेक्टर का सामने आया बयान
वहीं इस मामले पर दमोह कलेक्टर मयांग अग्रवाल की बयान सामने आया है। कलेक्टर ने कहा कि मामला बेहद संगीन है। माननीय न्यायालय मामले मे मुझे जांच के लिए आदेशित कर रही है, जिस पर एक जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने कहा पूर्व मे भी आया था एक ऐसा ही मामला, जिसमे जांच के दौरान CCTV कैमरे ख़राब पाये गए थे। जिस पर भी कार्रवाई के लिए लिखा गया था।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/07/DAMOH-3-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक