दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में पूर्व सरपंच व सुरखी से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी राजकुमार धनौरा को गबन के मामले में न्यायालय ने जेल भेज दिया है। धनौरा ने आज ही जिला न्यायालय जेएमएफसी राहुल सोनी के कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा है।
दरअसल, राजकुमार धनौरा पर सरपंच रहते हुए पंचायत की राशि के गबन करने का आरोप है। राहतगढ़ जनपद सीईओ ने उनके मामला दर्ज कराया था। हालांकि राजकुमार ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था। उनका कहना था कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इशारे पर मुझे झूठे प्रकरणों में फंसाया जा रहा है। इन मामलों को लेकर उन्होंने पहले जिला न्यायालय में इस्तगासा पेश किया था। इसके बाद वे हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर स्थगन दिया था। चूंकि यह मामला सरकारी धन के गबन का था। इसलिए पुलिस ने इस केस में धारा 82 के तहत कार्रवाई प्रचलित कर दी। जिसके चलते राजकुमार धनोरा भगोड़ा घोषित हो गए। इसके बाद वे फिर सुप्रीम कोर्ट तक अपनी जमानत के लिए गए। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। नतीजतन उन्हें मंगलवार को न्यायालय में सरेंडर करना पड़ा।
बता दें कि राजकुमार धनौरा सुरखी विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से दावेदार हैं। धनौरा ने 6 अगस्त को ही कांग्रेस जॉइन की थी। कमलनाथ ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। तब राजकुमार ने कहा था कि सुरखी में आतंक का राज है। हमारे परिवार वालों पर झूठे प्रकरण बनवा दिए गए। जब विरोध किया तो पार्टी से निकाल दिया गया।
Crime News: पानी भरने के विवाद में महिला की हत्या, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया विरोध प्रदर्शन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक