संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के सागर जिले में भाजपा नेताओं द्वारा की गई किशोर की हत्या और उसकी मां को निर्वस्त्र कर पीटे जाने की घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। विदिशा में मंगलवार को इस घटना के विरोध और अनुसूचित जाति पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला दहन किया है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज के नेतृत्व में स्थानीय माधवगंज चौराहे पर शाम 6 बजे से पुतला दहन का आयोजन किया गया। पुतला दहन के पूर्व नुक्कड़ सभा का आयोजन भी हुआ। जिसमें विधायक भार्गव सहित कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर भाजपा नेताओं द्वारा दलितों, आदिवासियों पर दमन और शोषण के आरोप लगाए।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि दलितों आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन पर है। एक ओर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संत रविदास जी का मंदिर बनाकर प्रदेश के भोले भाले दलित भाई-बहनों का ठगने का काम कर कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के स्थानीय नेता हर रोज दलितों आदिवासियों पर अत्याचार कर रहे हैं। चिंताजनक बात ये है कि प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने से बचते हुए बयान दे रहे हैं कि ये आपसी रंजिश का मामला है। यह भाजपा का असली चरित्र है।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वैभव भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश युवा कांग्रेस के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मंत्री भूपेंद्र सिंह का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो युवा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन कर सरकार का दलित विरोधी चेहरा उजागर करेगी।
सुमित पाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। लाड़ली बहनों के नाम पर नौटंकी करने वाले शिवराज जी भाजपा नेताओं द्वारा सरेआम बहन को निर्वस्त्र कर पीटने की घटना पर मौन क्यों हैं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अजय कटारे, पुनीत चौधरी, जिला कांग्रेस महामंत्री सुरेश पाल, अजीत सिकरवार, जवाहर कुशवाह, राजकुमार पासी, नवीन कोठारी, विप्पे रघुवंशी मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक