दिनेश शर्मा, सागर/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना को पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन कर घटना स्थल पर भेजा है। घटनास्थल पर पहुंचे जांच दल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से पीड़ितों की मोबाइल पर बात कराई है। उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा जताया है।
घटना को लेकर पीड़ित परिवार और ग्रामीणों समेत समूचे दलित व अहिरवार समाज में भारी आक्रोश है। जिसके चलते मृतक का अब तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। कांग्रेस के जांच दल के पहुंचने की खबर से कलेक्टर दीपक आर्य और एसपी अभिषेक तिवारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
सागर जिले के खुरई विधानसभा अंतर्गत ग्राम बरोदिया नोनागिर के युवक नितिन अहिरवार की भाजपा से जुड़े दबंगों ने पीट पीट हत्या कर दी। इस मामले में कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुआई में 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया। शनिवार को पीसीसी प्रभारी अवनीश भार्गव ने जांच दल के सदस्यों जगदीश यादव, तुलाराम अहिरवार, देवेंंद्र तोमर और लोकमन कुशवाहा के साथ घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के संबंध में जानकारी ली।
कमलनाथ ने मोबाइल पर की बात
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने इस संबंध में बताया कि जांच दल ने पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। जांच दल ने मौके पर ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी को घटना से अवगत कराते हुए मृतक की बहन अंजना अहिरवार से मोबाइल फोन पर उनकी बात कराई। कमलनाथ ने मृतक की बहन से चर्चा कर घटना पर अपना तीखा आक्रोश और दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है।
पीसीसी चीफ बोले- दोषियों पर कार्रवाई के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी
कमलनाथ ने पीड़ित परिवार से कहा है कि उनके साथ हुई इस जघन्य घटना ने एक बार फिर प्रदेश को शर्मसार किया है। उनके साथ हुई दुर्दांत घटना पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी लड़ाई लड़ेगी। पीसीसी सागर जिला प्रभारी अवनीश भार्गव और जांच दल के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और यहां के जिम्मेदार मंत्री भूपेंद्र सिंह की शह पर पूरे क्षेत्र में न केवल अनुसूचित जाति बल्कि आम पिछड़े गरीब और सामान्य वर्गों के बीच आतंक और भय का साम्राज्य है। जिसके चलते ही मंत्री से जुड़े हुए दबंगों ने अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीट कर हत्या की और उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटने का शर्मनाक काम किया है।
कांग्रेस ने लगाया ये आरोप
उन्होंने कहा कि अब आतंक का राज खत्म होने को है और गुंडों व अपराधी तत्वों को सजा मिलने का समय आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस घटना से जुड़े आरोपियों को मंत्री और सरकार के दबाव में प्रशासन बचाने का प्रयास कर रहा है। जांच दल ने मांग की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दावे के अनुसार इन अपराधियों के साथ भी समान व्यवहार करते हुए इस घटना के दोषियों के मकानों को बुलडोजर चलाकर गिराया जाए और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही तत्काल शुरू की जाए।
एक करोड़ और सरकारी नौकरी देने की मांग
इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है। जांच दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचने वालों में प्रहलाद पटेल, अंशुल सिंह परिहार, भैयन पटेल, रक्षा राजपूत, नंदकिशोर भारती अशोक कुशवाहा, हीरालाल चौधरी, सिद्धार्थ बौद्ध आदि शामिल रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक