राजुल तिवारी, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक प्रेमी जोड़े की जंगल में पेड़ पर लटकती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीच उतारा और पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला देवरी थाना क्षेत्र का है। 

महाकाल मंदिर में फिर मारपीट: गर्भवती पत्नी को धक्का लगा तो श्रद्धालु का फोड़ दिया सिर, अस्पताल में भर्ती

एसआई निशांत भगत ने बताया कि गांव में पेड़ पर लाश मिलने की सूचना मिलते ही पूलिस मौके पर पहुंची। यहां एक लडका और लडकी गांव से दूर जंगल में एक पेड़ की डाल पर एक ही फंदे पर झूलते हुए पाए गए। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है।

Election 2024: Kamal Nath ने BJP पर फिर बोला हमला, कहा- दो पक्षों के बीच यह लोकसभा चुनाव

परिजनों ने बताया कि दोनों ही नारायणपुर गांव के निवासी थे। मृतकों की उम्र लगभग 18 से 19 साल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि क्या यह आत्महत्या है, या फिर इसके पीछे कोई और राज है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H