दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के स्मार्ट सिटी में बीच सड़क पर चलते-चलते कब हादसा हो जाए कहा नहीं जा सक्ता. तिली मार्ग पर सड़क को खोदकर बड़े-बड़े नाले बना रहे ठेकेदारों की लापरवाही से एक डॉक्टर की जान पर बन आई. आधी सड़क पर सरियों से भरे खुले पड़े नाले में बीएमसी का एक डॉक्टर बाइक सहित समा गया. बाइक तो नीचे गिर गई, लेकिन डॉक्टर सरियों में फंस गए. एक सरिया पेट चीरता हुआ अंदर घुस गया. डॉक्टर के सिर, चेहरे, हिप्स, पैर और हाथ में सरिया घुस गए. डॉ. के पेट में करीब 25 टांके लगे है. एक हाथ की उंगली कट गई है.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में बतौर एसआर पदस्थ डॉक्टर राजेश मीणा रात में बस स्टैंड जा रहे थे. वे अपनी बाइक पर थे. जिला अस्पताल से बस स्टैंड की तरफ ग्रेविटी होटल के सामने सड़क पर स्मार्ट सिटी कंपनी कई महीनों से नाला बना रही है. कंपनी ने आधे नाले को बनाकर आधी सड़क को खुला छोड़ दिया है. सड़क पर कोई बेरिकेट्स या अवरोधक नहीं होने से समझ ही नहीं आया कि सड़क पर मौत मुंह बाये खड़ी है.
डॉ. राजेश की बाइक अचानक इस 30 मीटर चौड़े और करीब 20 फीट गहरे नाले में बाइक समेत गिर गए. पूरे नाले में जमीन से लेकर ऊपर तक सरियों का जाल बिछा हुआ है. वे सीधे सरियों पर गिरे और एक सरिया उनका पेट चीरता नीचे से ऊपर की तरफ घुस गया. कई सरिया शरीर में जहां तहां फंस गए. अचानक हुए हादसे के कुछ समय तक वे दर्द का अहसास तक नहीं कर सके.
इसके बाद में राह से गुजरते लोगों ने नाले के अंदर से गाड़ी के इंडीकेटर की लाइट और आवाज सुनकर नीचे देखा तो दंग रह गए. नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति बीएमसी के लोगों को जानता था. उसने करीब सवा तीन बजे फोन लगाकर सूचना दी. डायल 100 को बुलाया. दर्जनभर से अधिक लोग बीएमसी की एंबूलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए.
उनके सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ ने नाले में उतरकर डॉ. राजेश मीणा को सरियों के बीच से हाथों-हाथ उठाकर बाहर निकाला और बीएमसी लेकर पहुंचे. यहां तत्काल इलाज के बाद ओटी में डॉ. के पेट में करीब 25 टांके आए है. एक हाथ की उंगली कट गई है. सिर में भी टांके लगे हैं. भगवान का शुक्र है इतना खतरनाक हादसा होने के बाद उनकी जान बच गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक