राकेश चतुर्वेदी, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां सागर-दमोह नेशनल हाईवे पर डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इधर, टैंकर से फ्यूल लूटने के लिए घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाया।
दरअसल, यह घटना सानोधा थाना क्षेत्र के चना टोरिया टोल प्लाजा के पास की है। बताया जा रहा है कि फ्यूल से भरा टैंकर सागर से दमोह की तरफ जा रहा था। इस दौरान टोल प्लाजा के पास टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही राहगीर और आसपास के लोगों में फ्यूल लूटने की होड़ मच गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीजल की लूट रहे लोगों को मौके से हटाया। फ्यूल से भरा टैंकर नरयावली डिपो से दमोह की तरफ जा रहा था। राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं अब फ्यूल लूटने को वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक