दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के कृषि उपज मंडी में फसलों का सही दाम नहीं मिलने से आक्राेशित किसानों ने आज शनिवार को चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी।
दरअसल, कृषि उपज मंडी में व्यापारी और किसानों के बीच निर्धारित समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीदी नहीं करने पर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए किसानों ने सागर-भैसा बायपास पर तपती दोपहरी में किसानों ने करीब दो घंटे तक आवाजाही को रोके रखा। अपनी उपज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बीच सड़क पर खड़ी कर किसान खुद धरने पर बैठ गए। आसपास के गांवों से आए किसान फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से नाराज थे।
कोचिंग सेंटर के बाहर बच्चों की तरह भिड़े पैरेंट्सः पालकों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
इधर, चक्काजाम की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोप है कि एमएसपी रेट से कम खरीदी करने पर व्यापारियों ने किसानों को गालियां दी। अन्नदाताओं की मांग थी कि एमएसपी रेट पर खरीदी हो और व्यापारी मांफी मांगे। अधिकारियों के समझाइश के बाद नाराज किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।
ग्वालियर में डेंगू का कहर: पिछले 24 घंटे में मिले 31 नए मरीज, 1071 पहुंचा आंकड़ा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक