उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में नीम घाटी के पास एक युवती के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक कपल घूमने के लिए घाटी गया था। जिसे देखकर दो युवकों की नीयत बिगड़ गई। दोनों युवकों ने युवती के साथ पहुंचे युवक से मारपीट की और उसे भगा दिया। फिर युवती के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों दरिंदों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला गौरझामर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, करीब 24 वर्षीय युवती अपने परिचित युवक के साथ नीम घाटी क्षेत्र में घूमने गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद दो युवकों की नजर उन पर पड़ी। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने युवती के साथ आए युवक से मारपीट की और उसे मौके से भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: शहडोल में रिश्ते हुए शर्मसार: नाबालिग चाचा ने मासूम भतीजी से किया दुष्कर्म, घर पर अकेलेपन का उठाया फायदा
घटना के बाद युवती किसी तरह वहां से बचकर सड़क तक पहुंची और मदद के लिए शोर मचाया। सूचना मिलते ही गौरझामर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने कुछ ही समय में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रानू और सुंदर बताया जा रहा है, जो गौरझामर थाना क्षेत्र के ही निवासी हैं।
ये भी पढ़ें: ‘तेरी प्रॉब्लम खत्म…’, पत्नी ने अपने प्रेमी से कराया पति का मर्डर, रास्ते से हटाने लिखी खौफनाक स्क्रिप्ट, ऐसे खुला सनसनीखेज हत्या का राज
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गई। तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में आरोपियों का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


