दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देर रात एक मकान में आग लगने से दूसरी मंजिल पर सो रहे पति-पत्नी जिंदा जल गए। जलने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते कांग्रेस विधायक हर्ष यादव घटनास्थल पर पहुंचे।

नगर पालिका चौराहे के पास बड़ा बाजार में रात करीब दो बजे रामेश्वर नेमा के मकान में अचानक आग लग गई। आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया। मकान की दूसरी मंजिल पर गहरी नींद में सो रहे रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी की (पति- पत्नी) आग में झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर नगरपालिका देवरी, रहली, सुर्खी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बड़े बाजार के रहवासी इलाके को भीषण अग्निकांड से बचाया जा सका लेकिन आग लगने से रामेश्वर नेमा का मकान जलकर खाक हो गया। गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि रात 2 बजे से लेकर 7 बजे तक लगातार बुझाने का प्रयास किया गया।

Read More: ‘हम अपनी मोहब्बत का इंतकाम देंगे, तेरे घर के सामने अपनी जान देंगे’: सिरफिरे आशिक ने महबूबा के घर के सामने खाया जहर, हालत गंभीर

बताया जाता है कि नेमा बुजुर्ग दंपत्ति नींद में सो रहे थे और भीषण आग की लपटों ने उन्हें आगोश में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष नईम खान का हाथ भी झुलस गया है। थाना प्रभारी उपमा सिंह लगातार आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी रहे। आग की सूचना मिलते देवरी एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी लगते कांग्रेस विधायक हर्ष यादव घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद की बात कही। वहीं पूर्व विधायक एवं संदीप जैन भी घटनास्थल पहुंचे।

Read More: MP NEWS: ग्वालियर नगर निगम में आज बजट होगा फाइनल, प्रदेश में 6वें दिन भी वकीलों की हड़ताल रहेगी जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus