दिनेश शर्मा,सागर। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजनीति में उनकी अधिक भागीदारी की कोशिश की जा रही है, लेकिन ज्यादातर ग्राम पंचायतों में महिला जनप्रतिनिधियों की जगह उनके पति ही काम करते हैं। चाहे वह मीटिंग लेने का काम हो या फिर कोई और उसे उनके पति या परिवार के लोग ही करते हैं। लेकिन सागर जिले में हद हो गई। यहां चुनी गई महिलाओं की जगह उसके पति ने गोपनीयता की शपथ ली।

मामला जिले की जैसीनगर पंचायत का है। यहां पंच के लिए चुनाव तो महिलाएं जीती, लेकिन शपथ उनके परिजनों ने ली। दरअसल, जैसीनगर पंचायत में 20 पंच हैं जिसमें से 10 महिलाएं हैं, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में केवल 3 महिलाएं ही पहुंचीं, वहीं अन्य महिलाओं के परिजन शपथ ग्रहण में शामिल होने ग्राम पंचायत पहुंचे और शपथ भी ली।

वहीं ग्राम पंचायत के सचिव ने सफाई देते हुए कहा कि यह पहला सम्मेलन था। इसमें कोई परेशानी ना हो इसलिए महिला पंचों के प्रतिनिधियों को शपथ दिला दी गई है। आगे सचिव ने खुद स्वीकार किया कि ऐसे हमें निर्देश नहीं हैं। ना ही संविधान में निर्वाचित के अलावा अन्य किसी को शपथ लेने का अधिकार है। अब देखना होगा कि इस मामले में अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं?

नेशनल हेराल्ड की प्रॉपर्टी की होगी जांच: मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समिति गठित करने के दिए निर्देश, पूर्व कर्मचारी ने बताया किसने उद्योगपतियों को बेची जमीन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus