उमेश यादव, सागर। सागर हादसे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा सामने आया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बच्चों की मौतों की राजधानी बन गया है। सरकारी लापरवाही से बच्चों की हत्या हुई। एमपी में स्वास्थ्य की स्थिति बदहाल है। ये सरकारी हत्या है। सीएम असंवेदनशील हैं, वो अभी तक संवेदनाएं प्रगट करने परिवार के पास नहीं पहुंचे।

दरअसल, PCC चीफ जीतू पटवारी आज बुधवार को सागर जिले के शाहपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मृत बच्चो को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मीडिया से बातचीत करते हुए चीतू पटवारी ने कहा कि सरकार को कलेक्टर, एसपी के साथ ही मंत्री गोविंद राजपूत को हटाना चाहिए। इस दुख की घड़ी में कांग्रेस दुखी परिवार के साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़ें: सागर हादसे में 9 मौत पर सीएम डॉ मोहन ने जताया दुःख: मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा, घायलों के उचित इलाज के लिए दिए निर्देश

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर जीतू पटवारी ने किया किनारा

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बांग्लादेश की तरह भारत में भी तख्तापलट की घटना के बयान से जीतू पटवारी ने किनारा करते हुए कहा कि हमारा देश लोकतांत्रिक देश है और यहां जो जीता वही सिंकदर होता है। कांग्रेस लोकतंत्र में ही विश्वास रखती है।

इसे भी पढ़ें:  पंडाल पर गिरा मकान, बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के

4 अगस्त को हुआ था हादसा

गौरतलब है कि 4 अगस्त को शाहपुर कस्बे में मकान गिरने से 12 लोग दब गए थे। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई थी। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। बताया जाता है कि सभी 12 लोग पंडाल के नीचे बैठकर पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे, तभी पास का पुराना मकान भरभराकर गिर गया था।

इसे भी पढ़ें: सागर हादसा मामले में सीएम का बड़ा एक्शन, नगर पालिका अधिकारी और उपयंत्री को किया निलंबित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m