उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में स्थित राहतगढ़ में लिंक कोर्ट का आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जबलपुर हाईकाेर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्र वासियों के लिए इस क्षेत्र के नाम के ही अनुरूप राहत और एक बड़ी सुविधा मिली है। यहां शुरू किया जा रहा लिंक कोर्ट क्षेत्र के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगा।

जस्टिस संजय द्विवेदी ने कहा कि जहां 15 दिनों के लिए कोर्ट लगाया जाएगा। न्यायिक प्रक्रिया एक सामूहिक प्रयास है, जिसे सफल बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि लिंक कोर्ट मिलने से राहतगढ़ क्षेत्र की करीब बीस साल पुरानी लंबी मांग को आज मूर्त रूप मिला है।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस कोर्ट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि सभी क्षेत्रवासियों को सरल, सुगम और शीघ्र न्याय मिल सके। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक आर्य, प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप उइके, एसडीएम अशोक सेन सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m