दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कृषि उपज मंडी में दबिश देकर मंडी सचिव और सहायक ग्रेड-3 को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया। आरोपियों ने फरियादी से खरीदे हुए माल का सत्यापन करने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

MLA के भतीजे पर एक्शन: BJYM अध्यक्ष ने शुभेंद्र गौड़ को सभी पदों से हटाया, नगर अध्यक्ष के साथ की थी मारपीट

जानकारी के अनुसार, आवेदक गोविंद बल्लभ निवासी ग्राम सीकुर्च, जिला पिथौरागढ़, उत्तराखंड ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसकी फर्म के खरीदे हुए माल का सत्यापन करने के नाम पर मंडी सचिव नवल सिंह रघुवंशी और सहायक ग्रेड 3 कृषि उपज मंडी नितिन कुमार रैकवार के द्वारा 8430 की रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने उसका सत्यापन कराया।

शिक्षक ने किया सुसाइड: लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, सामने आई ये वजह

शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कृषि उपज मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को रंगे हाथों फरियादी से रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। अचानक टीम की दबिश देने से दोनों आरोपी भौचक्के रह गए। उनको समझ में नहीं आया है कि क्या हो गया। फिलहाल टीम दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

MP: पति-पत्नी ने महिला के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, जानिए क्या है वजह ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus