दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में 24 अप्रैल को उल्दन की धसान नदी के पुल के नीचे बोरे में बंद लाश मिली थी। पोस्ट मार्टम में रिपोर्ट में मृतक की हत्या होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते सोमवार को हत्यारों को धर दबोचा है।

मामले में पुलिस ने जांच में पाया की ग्राम उमराई थाना बांदरी का करण सिंह लोधी एक माह से गायब है। करण सिंह के परिजनों ने किसी भी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के फोटो और उसके शरीर में निशान और कपड़े थे। उसकी शिनाख्त करण सिंह लोधी के रूप ने हुई। पुलिस ने शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ की। जिसमें पता चला की मृतक शराब और गांजे का सेवन करता था। साथ ही चोरी भी करता था।

MP CRIME NEWS: घर के अंदर मिली महिला की लाश, सिर पर मिले चोट के निशान, इधर ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस   

मृतक के परिवार के लोग उसे परेशान थे। 21 अप्रैल को रात के दौरान भतीजे ब्रजेश भाई कल्याणए पर्वत सिंह और रामजी लोधी ने मृतक के साथ मारपीट की। बेहोश होने पर उसे मरा समझ कर चारों लोगों ने बोरे में बंद करके ट्रैक्टर ट्राॅली से धसान नदी के पुल पर ले गए और पत्थर बांध कर बोरे सहित नदी में फेंक दिया। विशेष टीम निरीक्षक कृपा माको बरायठा थाना प्रभारी मकसूद अली, बहरोल उपनिरीक्षक कविता, आरक्षक राजदीप तिवारी, और अन्य पुलिसकर्मियों शामिल रहे।

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवक ने खाया जहर: वर्ग विशेष की युवती ने पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 15 लाख

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus