सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले (Sagar) में मानसिक कमजोर भतीजे ने कुल्हाड़ी से हमला कर चाचा समेत दो लोगों की हत्या कर दी। वहीं बचाने आई चाची और बड़ी मां घायल पर भी हमला कर दिया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस की तलाश कर रही है।

Shahdol News: शिकायत का निपटारा करने गए पुलिसकर्मी से मारपीट, पति-पत्नी और बेटा गिरफ्तार

घटना केसली थाना के नयागांव की है। 28 वर्षीय राव साहब यादव ने सोमवार शाम करीब 6.30 बजे अचानक परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी आए तो उसने उन पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया। हमले में चाचा सुखराम और जीवन मौत हो गई। वहीं बीचबचाव करने आई चाची कैलाशरानी व बड़ी मां सरोजरानी गंभीर घायल हुई हैं आरोपी ने भागते समय रास्ते से गुजर रहे एक शिक्षक पर भी कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे शिक्षक रवि गौंड़ घायल हो गए।आरोपी का आतंक देख गांव में दहशत फैल गई। लोग डरकर घरों में कैद हो गए।

MP की सियासत में तू-तू, मैं-मैं: CM शिवराज के जब तेरी पार्टी की सरकार थी.. के बयान पर कमलनाथ का पटलवार, कहा- बुरी तरह हार रहे हैं, लेकिन ओछी भाषा का इस्तेमाल करने से क्या हासिल होगा?

वारदात की सूचना मिलते ही देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा, केसली थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया समेत अन्य थानों की पुलिस नयागांव पहुंची है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं श‌वों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस की टीमें तलाश कर रही है। घटनाक्रम आने के बाद से गांव के लोग डरे हुए हैं।

GPF की राशि निकालने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने नर्स से मांगी रिश्वत: परेशान होकर महिला ने बाल तक कटवा दिए, लेकिन कहीं नहीं हुई सुनवाई

एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि नयागांव में मानसिक कमजोर युवक ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने चाचा व एक अन्य की हत्या कर दी है। वहीं तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। जांच की जा रही है। वहीं आरोपी की तलाश पुलिस की टीमें कर रही हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus