सुधीर दंतोडिया, सागर। मध्य प्रदेश में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सागर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जुआ खेलते 7 लोगों को धर दबोचा. जबकि एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 360 रुपये जब्त किया है. वहीं, पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला.
रफ्तार का कहर: कार ने साइकिल को मारी टक्कर, 1 किलोमीटर तक युवक को घसीटा, मौत
दरअसल, बिलहरा चौकी प्रभारी अभिषेक पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मानसिंह के घर के पास खुले में कुछ लोग हार जीत का दाव लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपने टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख जुआ खेल रहे लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा. इस बीच एक आरोपी भागने में सफल रहा.
पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और 3 हजार 870 रुपये जब्त किया है. वहीं, आरोपियों की तलाश लेने पर 2 हजार 490 मिले. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला. इस दौरान आरोपी जुआ खेलना पाप है कहते हुए थाने पहुंचे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक