दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीच चौराहे पर एक पुलिसकर्मी ने आत्मदाह की कोशिश की। यह नजारा देख मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस वाले की जान बचाई। पुलिसकर्मी ने बीजेपी प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाए है। कार्रवाई नहीं होने से वह नाराज चल रहा था।

कांग्रेस प्रत्याशी को मिली बड़ी राहत: HC ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, 21 दिसंबर होगी सुनवाई

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना सागर के हृदय स्थल तीन बत्ती चौराहे की है। जहां पुलिसकर्मी ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी जान बचा ली।  सागर के नरयावली विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक प्रदीप लारिया से पुलिसकर्मी प्रताड़ित है।

अंधे कत्ल का खुलासा: तंत्र-मंत्र साधना के लिए दी थी युवक की बलि, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार कार्रवाई के लिए पीड़ित पुलिसकर्मी आवेदन दे चूका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे वो काफी परेशान चल रहा था। लिहाजा उसने आज आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर पीड़ित कार्रवाई की मांग कर रहा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus