सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने सागर जिले में 50 हजार करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने बीना रिफाइनरी में विशाल पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही 10 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी।

बीना रिफाइनरी में 50 हजार करोड़ की लागत से पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स के बन जाने से 15 हजार को प्रत्यक्ष और 2 लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह प्रोजेक्ट 5 साल की अवधि में बनकर तैयार होगा। इसके पूर्ण होने से बीपीसीएल बीना की क्षमता 7.8 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए)  प्रतिवर्ष से बढ़कर 11 एमएमटीपीए हो जाएगी।

भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी: बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत, बीना में 50 हजार करोड़ की परियोजना का करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के विकास को नई गति देनी है। एमपी के लिए हमारे लिए संकल्प बड़े हैं। इस परियोजनाओं से लोगों को फायदा होगा। यह परियोजनाएं इस क्षेत्र के औधोगिक विकास को ऊर्जा देगी। इन परियोजनाओं पर केंद्र सरकार 50,000 करोड़ से अधिक खर्च करने वाली है। आप कल्पना करें कि इतने रुपए हमारे देश के कई राज्यों का कुल बजट भी नहीं होता जितना आज एक कार्यक्रम के लिए भारत सरकार लगा रही है। हमारा लक्ष्य विदेशों से आयात कम करना है।

PM मोदी का स्वागत: गृहमंत्री नरोत्तम बोले- बड़ी सौगात लेकर आए हैं, कांग्रेस टिकट पर बिखर जाएगी, गठबंधन की भोपाल रैली पर साधा निशाना

भारत को विश्व की टॉप-3 इकॉनोमी में शामिल करने MP की भूमिका अहम

PM ने कहा कि भारत को विश्व की टॉप-3 इकॉनोमी में शामिल करने में मध्यप्रदेश अहम भूमिका निभाएगा। इससे यहां के किसानों, उद्योगों, नौजवानों को नए अवसर मिलने वाले हैं। आने वाले पांच साल मध्यप्रदेश के विकास को नई बुलंदी देने के हैं। आज जिन प्रोजेक्ट्स की नींव हमने रखी है, ये मध्यप्रदेश के तेज विकास को और तेजी देंगे।

कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास नहीं होने दिया। बुंदेलखंड को बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसा दिया था। एमपी की कानून व्यवस्था पहले लचर थी। कांग्रेस की सरकार ने एमपी को लूटा था।

कांग्रेसी अभिशाप, मोदी जी वरदान हैं

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा प्रदेश बदल रहा है, कांग्रेस ने मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया था। प्रधानमंत्री ने 2 लाख प्रधानमंत्री आवास भेजे थे, कमलनाथ जी ने वापस कर दिए, 2019 में जल जीवन मिशन शुरू किया था, कांग्रेस ने उसे भी शुरू नहीं किया, किसान सम्मान निधि शुरू की, लेकिन कांग्रेस ने उसकी सूची तक नहीं भेजी। मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेसी अभिशाप थे, लेकिन प्रधानमंत्री जी आज वरदान बनकर आए हैं। इसके पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह के तौर पर सांचि स्तूप भेंट किया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus