भोपाल। डॉ मोहन यादव की सरकार मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में कल सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। बीपीसीएल, बीना रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ का निवेश करेगा। बीना रिफाइनरी के डेवलेपमेंट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे पहले आज गुरुवार को ‘बुंदेलखंड हैकाथॉन’ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।

कल सागर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

सागर में कल शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होगा। बीपीसीएल, बीना रिफाइनरी में 49 हजार करोड़ का निवेश करेगा। बीना रिफाइनरी के डेवलेपमेंट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 10 सेक्टर में 20 हजार रोजगार के अवसर मिलेंगे। गौरतलब है कि 14 सितंबर 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी ने पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और बीना रिफाइनरी के विस्तार की आधारशिला रखी थी। पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का काम पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ें: ‘सागर की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से बुन्देलखंड को मिलेगी औद्योगिक गति’, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे

आज सागर में बुंदेलखंड हैकाथॉन 2024

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के एक दिन पहले सागर में बुंदेलखंड हैकाथॉन-2024: यानि नए विचारों का उत्सव कार्यक्रम आज गुरुवार 26 सितंबर को जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी ग्राउंड में आयोजित होगा। एम.पी. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPIDC) और IM Global की पहल पर, यह हैकाथॉन बुंदेलखंड में नए विचारों और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है, इससे क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा और विकास को गति मिलेगी। इस हैकाथॉन में 600 से अधिक स्टार्टअप ने प्रविष्टियाँ भेजी थी जिसमे से 60 सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप फाइनल में पहुंचे हैं।

मिलेंगे ये आकर्षक पुरस्कार

सागर संभाग की चुनिंदा समस्याओं पर स्टार्टअप द्वारा समाधान प्रस्तुत किये जाएंगे। नवीन तकनीकी समाधान, जो बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश के समावेशी विकास को बढ़ावा देंगे। हैकाथॉन में प्रथम पुरस्कार 1,51,000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 71,000 रुपए होगा। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमी को 1,00,000 रुपए, सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया क्रिएटर 51,000 रुपए और विशेष आकर्षण के तौर पर देश के जाने-माने स्टार्टअप निवेशकों की सहभागिता होगी।

ये भी पढ़ें: MP Budget 2025-26: पहली बार शून्य आधार पर बनेगा मध्य प्रदेश का बजट, तैयारियां शुरू, 31 अक्टूबर तक विभागों से मांगा ऑनलाइन प्रस्ताव

विकास को मिली नई दिशा

यह आयोजन मध्यप्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को मजबूत करने में मदद करेगा। राज्य सरकार पहले से ही उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इस हैकाथॉन ने युवा उद्यमियों को अपने विचारों को सामने लाने और उन्हें व्यवहार में बदलने का एक शानदार मंच प्रदान किया है। बुंदेलखंड हैकाथॉन से न सिर्फ नए विचार सामने आये है, बल्कि इससे क्षेत्र के विकास को भी नई दिशा मिली है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m