दिनेश मिश्रा, सागर। दहेज और लेन-देन को लेकर सरकार ने कई कानून बनाए हैं. फिर भी दहेज लोभी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.  सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में दहेज नहीं मिलने पर शादी का रिश्ता तोड़ने का मामला सामने आया है. जहां दो लाख और बाइक नहीं मिलने पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. लड़की पक्ष ने इसकी शिकायत थाने में की है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रेत खदान में खेलते हुए दो बच्चियों को मिला 200 सोने के सिक्कों से भरा कलश, परिजनों के बीच झगड़े के कारण उसकी खनक पुलिस तक जा पहुंची, जानिए फिर क्या हुआ

दरअसल, मोतीनगर थाना क्षेत्र के काकागंज निवासी फरियादी ने बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी कटनी के मंगलनगर निवासी हीरालाल के बेटे अमित के साथ तय हुई थी. 20 जनवरी को शादी होने वाली थी. 15 जनवरी को रिश्तेदारों के साथ वो लगन चढ़ाने के लिए कटनी गए,  जहां होने वाले समधी और दामाद ने दो लाख रुपए और बाइक की मांग कर दी. जब उन्होंने इतना दहेज देने से मनाकर दिया तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया और लगन वापस कर दी.

मोती महल पर तांत्रिकों की बुरी नजरः गड़े धन के लालच में की खुदाई, पीले चावल और फूटे नारियल मिले

लड़की के पिता ने बताया कि शादी के कार्ड बांट गए हैं. बाइक भी देने के लिए खरीद ली, लेकिन लड़के वाले अपनी मांग पर अड़े रहे, बारात लेकर नहीं आए. लड़की के पिता ने इस मामले की  शिकायत मोतीनगर थाने में की. वहीं शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दहेज लोभियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus