दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुए सामूहिक विवाह समाराेह में 1850 जाेड़ों काे उपहार के रूप में नकली LED टीवी दिए जाने का मामला सामने आया है। बार-बार टीवी बिगड़ने पर लोग जब सुधरवाने के लिए सर्विस सेंटर ले गए तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने निविदा के आधार पर टीवी सप्लाई करने वाले राधाकृष्ण रेस्टाेरेंट के संचालक मुकेश साहू और दिल्ली के राजू गुप्ता काे गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में सामाजिक न्याय विभाग और गढ़ाकाेटा नगर पालिका की भूमिका भी सवालाें के घेरे में है।

अवैध संबंध बना मौत का कारण: महिला ने गला घोंटकर पति की प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, इस तरह पुलिस ने खोला राज

दरअसल, पीडब्ल्यूडी मंत्री गाेपाल भार्गव के गृहक्षेत्र गढ़ाकाेटा में 11 मार्च 2023 काे सामूहिक विवाह समाराेह आयोजित किया गया था। जहां उपहार के तौर पर मंत्री भार्गव से 1850 जोड़ों को नकली टीवी दिलवा दी गई। इसके लिए 7777 रुपए प्रति टीवी के हिसाब से कुल 1862 टीवी खरीदी गई थी। जिसका सप्लायर को 1 कराेड़ 38 लाख 11 हजार 951 रुपए भुगतान किया गया। मामले का खुलासा होने के बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने एफआईआर के लिए एसपी अभिषेक तिवारी काे पत्र लिखा था।

बीच सड़क पर दे दना दन,Video: मेडिकल कॉलेज के बाहर सीनियर और जूनियर छात्र भिड़े, एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूसे

सामाजिक न्याय विभाग के जरिए निकाली गई थी निविदा

नवदंपती जाेड़ाें काे ब्रांडेड कंपनी की एलईडी टीवी भेंट करने के लिए सामाजिक न्याय विभाग के जरिए निविदा बुलाई गई थी। 16 फरवरी 2023 काे टेंडर खाेला गया। इसमें प्रीति पति मुकेश साहू की फर्म एसआरके इंटरप्राइजेज की निविदा न्यूनतम आई। सामाजिक न्याय विभाग के जेडी के नेतृत्व में बनी टेंडर कमेटी के समक्ष 7777 रुपए प्रति नग एलईडी टीवी का इस फर्म से काॅन्ट्रेक्ट हुआ था। खरीदी के लिए गढ़ाकाेटा नगर पालिका के सीएमओं काे अधिकृत किया था।

दिखने में बिल्कुल असली, लेकिन अंदर का सामान नकली

दिखने में टीवी बिल्कुल असली जैसी थी, लेकिन भीतर का सामान कंपनी का नहीं था। 1850 एलईडी टीवी का कुल भुगतान 1 कराेड़ 43 लाख 87 हजार 449 का बना था, लेकिन इसमें से कुछ राशि की कटाैती करते हुए 1 कराेड़ 38 लाख 11 हजार 951 रुपए का भुगतान किया गया था।

सिंधिया के खिलाफ बयानबाजी का मामला: सांसद केपी यादव को पार्टी ने किया तलब, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने बंद कमरे में की चर्चा

दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा है कि कलेक्टर के पत्र पर सप्लायर मुकेश साहू और राजू गुप्ता के खिलाफ 420, 467, 471 में केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus