दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लापता दो बहनों के शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकलवाया। फिलहाल, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के विनायका थाना क्षेत्र के राख गांव का है। बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर की शाम को गांव के एक परिवार में कन्या भोजन का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने दोनों सगी बहनें गईं थी। देर शाम तक जब दोनों घर वापस नहीं लौटी तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए। लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद परेशान परिजनों ने विनायका थाने पहुंचकर दोनों बहनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

निर्भया न्याय दिवस पर विशेष कार्यशालाः इंदौर के स्कूली बच्चों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

आज शनिवार सुबह दोनों बहनों का शव गांव के एक कुएं में तैरता मिला। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। माैके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि हो पाएगी। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Gwalior Crime: किसी और के झगड़े में हुआ छात्र का मर्डर, बाइक सवार 6 बदमाशों ने बीच सड़क मारी थी गोली   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus