दिनेश शर्मा, सागर। हर साल की भांति इस साल भी सागर के देवरी में देव श्रीखंडेराव का प्रसिद्ध अग्नि मेला आज से शुरू हो गया है। ये मेला 8 दिसंबर तक चलेगा। मेले के प्रथम दिन 135 श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने पर अग्नि कुंड में डले दहकते अंगारों पर से निकले।

अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल: महिलाओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई हाथापाई, अधेड़ ने की पत्थर से मारने की कोशिश

सागर के देवरी में भगवान खांडेराव का प्राचीन मंदिर है। यहां हर साल अगहन शुक्ल में चंपा षष्ठी से पूर्णिमा तक अग्नि मेला लगता है। इस मेले को देखने के लिए प्रदेश भर से लोग आते हैं। वहीं मेले के दस दिन तक लोग दहकते अंगारों में से निकलतें हैं। इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार और बड़े बड़े झूले भी आते हैं जो लोगों को आकर्षित करते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी यहां तैनात रहती है।

मनचले ने की लड़की से गंदी करतूत: राह चलते सीने पर हाथ से मारा झपट्टा, वारदात CCTV कैमरे में कैद, देखें VIDEO…

मेले को लेकर ये है किंवदंती

लोग बताते हैं कि एक बार राजा यशवंतराव के पुत्र बीमार पड़ गए थे। तब देव खंडेराव ने दर्शन देकर कहा कि भट्टियां खोदकर अंगारे डाले और हाथ से हल्दी डालकर अग्नि के ऊपर से निकलें तो आपका बेटा ठीक हो जाएगा। राजा ने उनकी बात मानते हुए ऐसा किया और उनका बेटा ठीक हो गया। तभी से यह परंपरा चली आ रही है। श्रद्धालु मन्नत पूरी होने पर दहखते अंगारे में नंगे पांव आग के ऊपर से चलते हैं।

MP में बिजली विभाग का रिश्वतखोर इंजीनियर गिरफ्तार: 5 HP का कनेक्शन के लिए किसान से मांगी थी 13 हजार रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथ दबोचा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus