उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर में एक स्कूल में पदस्थ शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक स्कूल में नशे की हालत में बच्चों के बैग पर लेटा हुआ मोबाइल चलाते हुए दिखाई दे रहा है। यह पूरा मामला सागर के रहली थाना क्षेत्र के ग्राम जमनापुर परासिया में शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक का बताया जा रहा है। जो कक्षा में बच्चों के बीच लेटा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद नशेड़ी शिक्षक पर निलंबन की गाज गिर गई है। सीएम डॉ मोहन यादव ने वीडियो का संज्ञान लिया और ट्वीट कर ऐसे आचरण की निंदा की है
मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: शव के पास मिली ये चीज, परिजनों जताई हत्या की आंशका
इधर मामले की जानकारी मिलने पर बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंच गए, उन्होंने शिक्षक का वीडियो बनाया और उसे समझाइश दी। जिसके बाद अभिभावकों ने रहली थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने शिक्षक पर शराब के नशे में स्कूल आने और बच्चों से मारपीट कर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामला जांच में लिया है, शिकायती आवेदन में बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम जमनापुर परासिया के शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक रामलाल अहिरवार पदस्थ हैं जो स्कूल में शराब के नशे में पहुंचते हैं। स्कूल में नशे की हालत में थे, साथ ही क्लास रूम में बच्चों के बीच लेटे थे, जिसका वीडियो भी है। शिक्षक नशे की हालत में बच्चों से मारपीट और बदसलूकी भी करते हैं। शिक्षक को समझाया तो वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है।
lalluram.com की खबर का असर: स्कूली वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वाले मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान, बड़ी कार्रवाई कर दिए ये निर्देश
अभिभावकों ने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारी से की तो उन्होंने थाने में शिक्षक की शिकायत करने का बोला। अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक