उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक परिवार साल में सिर्फ दो रुपए कमाता है! तहसीलदार ने बकायदा 2 रुपए वार्षिक आय का प्रमाण पत्र भी जारी किया है। यह सर्टिफिकेट वायरल होने के बाद अब हुज्जत शुरू हो गई है।

सरकारी कार्यालयों में काम किस तरह निपटाया जा रहा है, इसकी एक बानगी देखने को मिली है… खबर सागर के बंडा से है, जहां तहसीलदार ने दो रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। दरअसल, बंडा के ग्राम घोघरा निवासी बलराम चढ़ार ने लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। बलराम ने आवेदन में 40 हजार रुपये अपनी आमदनी बताई थी, लेकिन लोकसेवा केंद्र के संचालक ने 40 हजार की जगह 2 रुपये आमदनी दर्ज कर दिया।

ये भी पढ़ें: सत्ता की हनक और रुतबा दिखाने बना फर्जी कैबिनेट मंत्री: युवा नेता के शहर में लगे होर्डिंग्स, तस्वीरें वायरल होने पर मचा हंगामा

अब लोकसेवा केंद्र से शुरू हुई गड़बड़ी पर न किसी ने ध्यान दिया और न ही इसे सुधारा। यहां तक कि तहसीलदार ने भी हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र जारी कर दिया। अगर कुछ असामान्य लगता है तो एक अधिकारी क्रॉस चेक तो करता है, लेकिन यहां तो जैसे तहसीलदार भी आंख बंद किये बैठे है और 2 रुपये वार्षिक आय का प्रमाण पत्र जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें: BREAKING: एमपी में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, CCTV फुटेज आया सामने, महाराष्ट्र के अमरावती में रहा केंद्र

यह प्रमाण पत्र अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस प्रमाण पत्र को जारी हुए लगभग 10 महीने बीत चुके है। यानी यह जनवरी 2024 में जारी किया गया था, लेकिन इस सर्टिफिकेट के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m