उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां नहाने के दौरान एक परिवार को दो बच्चे नाले में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना राहतगढ़ थाना क्षेत्र के टेहरा टेहरी गांव की है. बताया जा रहा है कि रमझिरिया के पास वाले नाले में चार बच्चे नहा रहे थे. इस दौरान नाले में बने कच्चे कुएं में समर और साहिल कुशवाहा डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई. दोनों मृतक बच्चे एक ही परिवार के है और रिश्ते में भाई लगते है.

दीवार कूदकर भागी 2 आदिवासी छात्राएं: वार्डन के जुल्म से परेशान होकर उठाया कदम, बोलीं- ‘मारपीट करती है’

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी राहतगढ़ भिजवाया. मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे गांव के पास नाले में नहा रहे थे. उसी समय नाले में बने कच्चे कुएं में डूब गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पीएम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है और मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

हिरण के बच्चे ने वाहनों के साथ लगाई रेस, रोमांचित करने वाला Video आया सामने

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m