दिनेश शर्मा,सागर। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और सागर में चौकीदारों की हत्या से सनसनी फैल गई थी. 4 चौकीदारों का मर्डर करने वाले साइको किलर को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी, लेकिन आरोपी को भोपाल से पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली. सीरियल किलर शिव प्रसाद को पुलिस ने भोपाल के खजूरी (बैरागढ़) क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार की हत्या के बाद चोरी की मोबाइल को ऑन करते ही वह पुलिस के सर्विलांस के रडार पर आ गया. जहां उसने मोबाइल ऑन किया था, पुलिस को वहीं बैठा मिला. उसने भोपाल के खजूरी के एक मार्बल पीठे के चौकीदार को भी सोते समय सिर फोड़कर मार डाला था. आरोपी अंग्रेजी के कुछ शब्द सीख लिया था, उसे भी बोलता था. चौकीदारों की हत्या के बाद इसका अगला टारगेट पुलिस थी. पकड़े जाने के बाद आरोपी मीडिया के कैमरे में विक्ट्री दिखाते हुए नजर आया. KGF के रॉकी की तरह साइको किलर डॉन बनना चाहता था.
केजीएफ डान जैसा नाम चमकाने की थी चाहत
एसपी तरुण नायक और आईजी अनुराग ने मामले का खुलासा किया है. भोपाल से सागर पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर केसली के आदिवासी टोला के रहने वाला शिव कुमार धुर्वे (19 वर्ष) महाराष्ट्र के पुणे के अलावा गोवा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में होटल का वेटर रह चुका है. पुलिस के हत्थे चढ़ा सीरियल किलर साइको (मानसिक रोगी) है. वह कम समय में केजीएफ फिल्म के किरदार डॉन रॉकी की तरह नाम कमाना चाहता था. बरसात के पहले नौकरी छोड़कर वह गांव लौट आया था और तभी से इसकी प्लानिंग कर रहा था.
चौकीदार के बाद पुलिस थी टारगेट
उसका कहना था वह रुपए इकट्ठा कर हथियार खरीदने वाला था. ताकि पुलिस को निशाना बना सके. उसने चौकीदारों की हत्या केवल बड़े डॉन के रूप में नाम चमकाने के लिए की थी. अगर पकड़ा नहीं गया होता तो भोपाल में कई चौकीदारों को मारने की प्लानिंग थी. साइको किलर शिव प्रसाद 27 अगस्त की रात साइकिल से केसली से सागर आया और भैंसा में ट्रक बॉडी मेकर कारखाने में चौकीदार को अकेला देख उसकी हत्या कर दी. उसने 29 अगस्त को आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज और 30 अगस्त को रतौंना में चौकीदार को मौत के घाट उतारा. 30 अगस्त के बाद पुलिस ने सख्ती बढ़ाई तो वह डर गया और 31 की सुबह भोपाल भाग गया. भोपाल में चौकीदार की हत्या करते सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ था.
चौकीदार दुबे के मोबाइल ने किलर तक पहुंचाया
आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में चौकीदार शंभू शरण दुबे की हत्या के बाद साइको किलर शिव उसका मोबाइल फोन उठाकर ले गया था. उसे ऑन करने पर पुलिस टीम भोपाल पहुंची थी. गुरुवार रात बैरागढ़ के खजूरी में किलर ने मार्बल पीठा पर चौकीदार की हत्या की और बस स्टॉप पर आ गया. यहां उसने फिर मोबाइल ऑन किया और काफी देर तक बैठा रहा. पुलिस ने यहीं से लोकेशन के आधार पर दबोच लिया. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जिससे और भी हत्या का राज खुल सके.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक