उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला की जान बचाई. दबंगों से परेशान होकर महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी.

जानकारी के मुताबिक, जिल के ग्राम पाठरी रहने वाली एक महिला अपने बच्चों के साथ आज मंलगवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंची. इस दौरान महिला ने गेट के सामने अपने ऊपर मिट्टी तेल उड़ेल लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत महिला से मिट्टी तेल की बॉटल छीनी. इसके बाद अधिकारियों ने महिला की फरियादी सुनी.

जानवरों से भी बदतर सलूक: युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, अश्लील हरकत कराई, गुप्तांग में करेंट और पेट्रोल डालकर की निर्दयता, VIDEO वायरल

महिला का कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने जमीन पर बोनी भी कर ली है. जिससे वह काफी परेशान थी. उसने थाने में कई बार मामले की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं अब से मामले में अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

बेशर्मी की भी हद होती है: अनाथ आश्रम में 2 बच्चों की मौत का मामला, जांच करने पहुंचे SDM आश्रम संचालिका से करते दिखे हंसी-ठिठोली, Video Viral

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m