उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर सेएक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पर कूदकर एक महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फिलहाल महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, उससे पूछताछ  की जा रही है। 

सड़क हादसे में महिला की मौत: कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम 

मिली जानकारी के अनुसार घटना सागर के भूतेश्वर रेलवे फाटक की बताई जा रही है।सुसाइड की कोशिश करने वाली महिला बावनखेड़ी गांव की रहने वाली है। वहीं जो वीडियो सामने आया है, उसमे देखा जा सकता है कि महिला को ट्रैक पर देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। इस दौरान ट्रेन लगभग महिला के ऊपर आ गई, लेकिन फिर चालक ने ट्रेन को पीछे किया। फिर उसके बाद जिस किसी ने भी यह नजारा देखा, वो हैरान रह गया।

ये तो गजब ही हो गया: 1 साल से लापता छात्रा की रोल नंबर पर युवक दे रहा था एग्जाम, ऐसे खुली पोल

महिला पूरी तरह से सुरक्षित थी, उसे एक खरोंच तक नहीं आई थी। घटना के बाद मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। फिलहाल महिला ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी जांच की जा रही है।     

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m