दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक महिला के साथ बर्बरता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। शहर के गोपालगंज थाना अंतर्गत बस स्टैंड इलाके में महिला के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी पूर्वक मारपीट की। महिला के साथ उसका करीब 4 से 6 माह का मासूम बच्चा भी था।
33 सेकंड का ये वीडियो रूह कंपाने वाला है। इस वीडियो में महिला को डंडे से पीटा जा रहा है। एक शख्स उसका हाथ पकड़कर उसे एकतरफ घसीट भी रहा है। पीछे से एक शख्स उसे अपशब्द बोलते हुए ले जाने को कह रहा है। इधर, सामने एक शख्स आकर उसकी पिटाई कर रहा है। वहीं, कुछ लोग मारने का मना भी कर रहे हैं। महिला को एक शख्स लात भी घुमा कर मारता हुआ नजर आ रहा है।
ग्वालियर में भीषण सड़क हादसाः मुरैना के दो युवकों ने अस्पताल में तोड़ा दम, तीन घायलों की हालत नाजुक
पीड़ित महिला छतरपुर की बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त को सागर में हुए कार्यक्रम में शामिल होने अपने परिजनों के साथ आई थी, वायरल वीडियो भी 12 अगस्त का ही बताया जा रहा है। जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इस मामले में सागर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ लोग एक महिला के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे जिसकी सूचना मिली थी। इस मामले में जानकारी ली तो कुछ पता नहीं चला पुलिस ने स्वतः ही संज्ञान लेते हुए मामला पंजीबद्ध किया
वहीं वीडियो में जो व्यक्ति पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं उन्हें गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं और इसमें पुलिस ने सख्त कारवाई की है, आगे जैसे भी सबूत आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल आरोपियों के खिलाफ 333,344, 34 ipc एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक