उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश की बेटी यामिनी मौर्य ने चीन में तिरंगा फहराया हैं। यामिनी ने एशियन जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता हैं। इस उपलब्धि से न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर बढ़ गया है।
चाइना के हॉन्गकॉन्ग में आयोजित एशियन जूडो चैंपियनशिप में सागर की होनहार जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यामिनी की इस उपलब्धि से न सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश का मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें: ‘मिनी ब्राजील’ विचारपुर में जर्मन कोच: युवा खिलाड़ियों से की मुलाकात, फुटबॉलरों को दिया अंतरराष्ट्रीय स्तर का मार्गदर्शन
जानकारी के अनुसार, चाइना के हांगकांग में आयोजित एशियन जूडो चैंपियनशिप टूर्नामेंट में कुल 18 देशों ने हिस्सा लिया था। जिसमें एमपी के सागर जिले की रहने वाली यामिनी मौर्य ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने चारों मुकाबले जीते। फाइनल में उन्होंने कड़े मुकाबले में कोरिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
हांगकांग में आयोजित इस टूर्नामेंट में यामिनी मौर्य 57 किलोग्राम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया। दमदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला। यामिनी की इस उपलब्धि से सागर जिले में खुशी का माहौल है। खेल जगत के साथ-साथ जिलेवासियों ने भी उनकी सफलता पर गर्व जताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

