दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया।जिससे चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।

उमा भारती के विरोध का असर! मंदिरों के 500 मीटर के दायरे से हटेंगी शराब दुकानें, 1 अप्रैल से लागू होगी नई नीति

घटना सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन की है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक लड़खड़ाते हुए प्लेटफार्म पर चल रहा है। फिर वह अचानक ट्रैक पर कूद जाता है। इतने में एक ट्रेन आ जाती है। जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

युवक ने अमृतसर-दादर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। इस घटना के बाद ट्रेन करीब 40 मिनट तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, उसके जेब से गुना से शिवपुरी का पुराना टिकट निकला है। जिसके आधार पर बीना जीआरपी जांच में जुट गई है।

‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ मूवी का विरोध: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर निकाली रैली, गोडसे को बताया देश का पहला आतंकवादी

जीआरपी के सहायक उपनिरीक्षक बीएल कोल ने बताया कि युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से ही रेलवे स्टेशन आया हुआ था। उसकी जेब से एक पुराना टिकट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

गणतंत्र दिवस: MP में 217 कैदी हुए रिहा, भोपाल में 16 और रीवा में 15 बंदियों की रिहाई, अच्छे आचरण का मिला इनाम

दोस्त ने लूटी आबरू: पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का सपना दिखाकर किया रेप, इधर नौकर ने मालिक को लगाया 50 लाख का चूना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus