राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने कीम मांग जोर पकड़ने लगी है। इस कड़ी में एमपी कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी नेतृत्व बदलाव का समर्थन करते हुए कमलनाथ को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्य़क्ष बनाने की मांग की है। सांसद सज्जन वर्मा (MP Sajjan Verma) और कमलनाथ सरकार में रहे पूर्व गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन (Former Home and Jail Minister Bala Bachchan) ने कमलनाथ राष्ट्रीय अध्य़क्ष बनाने का समर्थन किया है।
सज्जन वर्मा ने मलनाथ को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की है। सज्जन वर्मा ने कहा कि युवाओं में सचिन पायलेट और वरिष्ठ नेताओं में कमलनाथ, अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उपयुक्त हैं। पार्टी नेतृत्व में बदलाव होता है तो इन नेताओं को मौका मिलना चाहिए। वाओं में सचिन पायलेट और पुराने नेताओं में कमलनाथ, अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए उपयुक्त हैं।
बाला बच्चन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कमलनाथ डिजर्व करते हैं। कमलनाथ लगातार 10 के सांसद रहे हैं। कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए डिजर्व करते हैं। उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद निर्वहन करने की क्षमता है। सीनियर हैं और अनुभव भी है।
कमलनाथ अध्यक्ष बने तो कांग्रेस का अच्छा ही होगाः मंत्री गोपाल भार्गव
कमलनाथ के कांग्रेस अध्य़क्ष बनने का बीजेपी ने समर्थन किया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव (PWD Minister Gopal Bhargava) ने सज्जन वर्मा की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि हार के बाद कांग्रेस में आंतरिक चर्चा तो शुरू हुई। अच्छा है इस विषय पर कांग्रेस में आंतरिक चर्चा तो शुरू हुई। इसमें दो मत नहीं कि कमलनाथ सीनियर हैं। कमलनाथ अध्यक्ष बने तो कांग्रेस का अच्छा ही होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें