MP Salary In India: हर 5 साल में आप मतदान करके अपने सांसद का चुनाव (MP Salary In India) करते हैं. फिर वह लोकसभा में आपके निर्वाचन क्षेत्र (MP Salary In India) का प्रतिनिधित्व करता है. अपने क्षेत्र से जुड़े मुद्दों को उठाते हैं. आइए जानते हैं कि यह सब काम करने के लिए सांसद को हर महीने कितना वेतन मिलता है, उन्हें क्या-क्या भत्ते मिलते हैं.

मालूम हो कि हर सांसद को हर महीने एक लाख रुपये बेसिक सैलरी (MP Salary In India) के तौर पर मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें 54 हजार रुपये कार्यालय भत्ता और 49 हजार रुपये (MP Salary In India) निर्वाचन क्षेत्र भत्ता दिया जाता है.

इस तरह सांसद को हर महीने करीब 2 लाख रुपए फिक्स सैलरी (MP Salary In India) के तौर पर मिलते हैं. आइए जानते हैं सांसद को मिलने वाले अन्य भत्तों और सुविधाओं के बारे में.

वेतन के अलावा सांसद को मिलने वाले भत्ते (MP Salary In India)

3 लाख 80 हजार रुपये सालाना प्रत्यक्ष बकाया, 4 लाख 8 हजार रुपये सालाना हवाई यात्रा भत्ता, 5 हजार रुपये सालाना रेल यात्रा भत्ता, 4 हजार रुपये (MP Salary In India) सालाना जल भत्ता और बिजली भत्ता. मुझे सालाना 4 लाख रुपए मिलते हैं.

सांसद को हर महीने इतना पैसा मिलता (MP Salary In India)

गौरतलब है कि अगर किसी सांसद (MP Salary In India) के तय वेतन और अन्य भत्तों को जोड़ दिया जाए तो उसे सरकार की तरफ से हर महीने 3 लाख रुपये (MP Salary In India) से ज्यादा की राशि दी जाती है. हर सांसद का सालाना खर्च 36 लाख रुपये से ज्यादा होता है.

वेतन पर कोई कर नहीं (MP Salary In India)

सांसद के वेतन की खास बात यह है कि उनके वेतन (MP Salary In India) पर कोई टैक्स नहीं लगता है. इसके अलावा रहने के लिए सरकारी बंगला भी उपलब्ध है. उन्हें बंगले के फर्नीचर, एसी और मेंटेनेंस का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus