नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat) में दो ऐसे गांव है, जहां के सभी रहवासियों को एक जैसा बिजली बिल (Electricity Bill) आता है। हम बात कर रहे है वनग्राम खारा और पोलबत्तुर की। जहां पर बिजली का बिल इस समय सुर्खियो में बना हुआ है। इन दो गांव में लगभग 150 आदिवासी परिवार निवासरत है। गांव के कुछ घरों के मीटर बंद है फिर भी बिल समय पर बकायदा पहुंच रहा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब मीटर बंद है तो फिर उन्हें बिजली बिल किस हिसाब से पहुंच रहा है।
यहां के ग्रामीण सौर ऊर्जा (Solar Energy) के भरोसे अपने घरों को रोशन करते हैं और मोबाइल (Mobile) को चार्ज करते है। इस गांव में एक बड़ी गजब चीज देखने को मिली कि यहां के रहवासियों को बिजली का बिल एक सा आता है। यह हैरान करने वाली बात है कि ग्रामीण एक समान कैसे बिजली का उपयोग करते है। जिससे की उन्हें बिल भी एक समान आता है।
MP में 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा: 2006 से अब तक बने 200 से अधिक मकान, EOW ने दर्ज की FIR
ग्रामीण राजेश भलावी ने बताया कि गांव में बिजली ना होने से अक्सर हमें रात अंधेरे में ही गुजारनी पडती है। चूंकि गांव घने जंगल में बसा है और ऐसे में बिजली ना होने से हमे हिसंक जानवरों का भी डर सताता है। गांव में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत नल जल योजना (Nal Jal Yojana) की पाइप लाइन बिछाई गई और घरों में कनेक्शन भी जोड़ दिये गये है। लेकिन बिजली ना होने से यह योजना भी ठप है।
बिजली विभाग (Electricity Department) के मुख्य अभियंता एम.ए. कुरैशी (Chief Engineer M.A. Qureshi) ने बताया कि खारा और पोलबत्तुर में जंगल से केबल गई है। जहां पेड़ ही टहनिया टूटने से केबल भी टूट जाती है और अब तो ज्वाइंट भी काफी हो गये है। ऐसे में वोल्टेज (Voltage) भी कम मिलता है। ग्रामीणों के मोबाइल चार्ज (Mobile charge) हो पाते है, ना बल्ब (Bulb) जलते और ना ही पंखे (Fan) चल पाते हैं।
ग्रामीणों को एक जैसा बिल आने पर सवाल किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि एक साथ ग्रामीणों ने बिल जमा किया होगा। जिसकी वजह से इस तरह से उन्हें बिल आता है। रही बात मीटर खराब होने की तो इसकी जानकारी हमें भी है और इसी कारण उनकी एक जैसी ही अनुमानित बिलिंग (Billing) हो जाती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक