लखनऊ. आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। संजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी पूरे देश की संपत्ति सी पोर्ट, एयरपोर्ट, गैस, बिजली सब अडानी के नाम पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 26 जून से एक जुलाई तक पूरे जिले में बत्ती गुल अभियान चला रही है। दो जुलाई को बिजली कटौती के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा।
दरअसल, आप नेता संजय सिंह बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी की जनता इन दिनों बिजली कटौती से त्रस्त है। पूरे प्रदेश में बिजली के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ट्रांसफार्मर जल गए है। गांवों में बिजली लापता है। झारखंड में अडानी का पॉवर प्लांट लग रहा है। भारत की बिजली बांग्लादेश को दी जा रही है। मोदी भारत में कहते हैं कि बांग्लादेशियों को भगाना है। अडानी से कहते हैं कि बांग्लादेश को बिजली देनी है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूरे देश की संपत्ति सी पोर्ट, एयरपोर्ट, गैस, बिजली सब एक आदमी के नाम पर कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी 26 जून से एक जुलाई तक पूरे जिले में बत्ती गुल अभियान चला रही है। दो जुलाई को बिजली कटौती के खिलाफ पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले में लालटेन जुलूस निकाला जाएगा। भाजपा सरकार रात में बिजली 20 प्रतिशत महंगी करने की तैयारी में है। पंखा, एसी, कूलर रात में ही चलते हैं। 70 प्रतिशत बिजली की खपत रात में ही होती है।
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक