कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव का शोर जोरों पर हैं। भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक जगह-जगह पहुंच कर चुनावी रैलियां, रोड शो कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में पहली बार निकाय चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) भी चुनावी टक्कर देने में पीछे नजर नहीं आ रही है। सिंगरौली में सीएम केजरीवाल के रो शो के बाद ग्वालियर में आज राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने महापौर प्रत्याशी डॉ रुचि गुप्ता और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया।

बारिश के बीच दिग्विजय सिंह ने किया प्रचार: ओवैसी पर बोला हमला, कहा- वो सिर्फ मुस्लिम नेता बनकर यहां जीत की उम्मीद लेकर आए

‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का रोड शो वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल से शुरू हुआ। इस दौरान फूलबाग पर छोटे-छोटे बच्चों ने हाथ में झाड़ू थामकर आम आदमी पार्टी के लिए नाट्य मंचन और डांस किया। इसके बाद यह रोड शो गुरुद्वारा- नदी गेट-इंदरगंज चौराहा-दाल बाजार होते हुए महाराजबाड़ा पहुंचा, जहां जोरादार स्वागत के बाद राम मंदिर- थाटीपुर चौराहा होते हुए एयरपोर्ट पर खत्म हुआ।

इस दौरान AAP की महापौर प्रत्याशी रुचि गुप्ता ने भाजपा और कांग्रेस को डरा हुआ बताते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से दोनों पार्टियां डर गई हैं। साथ ही उन्होंने उनके चुनाव प्रचार में बाधा डालने का आरोप भी लगाया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus