दिल्ली. शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. संजय यादव ने कहा, अदाणी को आकाश से पाताल तक सब कुछ दे दिया, कालाधन जो अदाणी की कंपनियों में लगा है वो किसका है. अगर इसकी जांच हो गई तो पीएम मोदी का चेहरा बेनकाब हो जाएगा. हम अदाणी के नौकरों से नहीं डरते, हमें जेल का डर न दिखाएं. हम अदाणी और मोदी के रिश्ते को देशभर में उजागर करेंगे.
आगे संजय सिंह ने कहा, इस देश में ऐसी तानाशाह सरकार चल रही है, जिसने सर्वेश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री, लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. लेकिन उनके खिलाफ छापेमारी में कुछ नहीं मिला. राजनीतिक कारणों से अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए अदाणी से ध्यान हटाने के लिए मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे समय में यह कार्रवाई हुई जब अदाणी मामले में संसद में जेपीसी की मांग हुई है.
संजय सिंह ने यह भी कहा कि, जनहित के सभी काम के बावजूद केजरीवाल सरकार द्वारा मुनाफे का बजट देना मोदी जी के गले की हड्डी बन रहा है. केजरीवाल और AAP की बढ़ती लोकप्रियता से यह कार्रवाई हो रही है. यह तानाशाही है और इसका अंत जरूर होगा.
आगे उन्होंने कहा, AAP एक राष्ट्रीय पार्टी है. दिल्ली देश की राजधानी है, हमारे कार्यालय के अंदर पुलिस वालों को भेजा जा रहा है. यह बहादुरी अदाणी के खिलाफ क्यों नहीं दिखाते. दिन बदलेगा मोदी जी, आपने मनीष सिसोदिया के साथ अच्छा नहीं किया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक