लुधियाना. सांसद संजीव अरोड़ा ने हाल ही में दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू से मुलाकात की और साहनेवाल-हंडन रूट पर बिग चार्टर एयरलाईनज द्वारा बेनियमियों उड़ानों का मुद्दा उठाया.

उन्होंने मंत्री को हलवारा हवाई अड्डे को शुरु करने के लिए जरूरी सभी स्वीकृतियों में तेजी लाने की भी अपील की. अरोड़ा ने बताया कि साहनेवाल व हिंडन के लिए हवाई मार्ग उड़ान स्कीम के तहत बिग चार्टर को दिया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य लुधियाना व इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सस्ता हवाई संपर्क प्रदान करना था. उन्होंने बताया कि उड़ान स्कीम के तहत सरकार के समर्थन के बावजूद, बिग चार्टर सप्ताह में 5 दिन निर्धारित फ्लाईट शड्यूल की पालना करने में लगातार असफल रहा है.

उन्होंने कहा कि मैं पिछले कुछ समय से नागरिक उड्डयन मंत्रायल के पास यह मुद्दा उठा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस गैर-पेशेवर व्यवहार ने यात्रियों के लिए भारी असुविधा व निराशा बढ़ी है. उन्होंने बिग चार्टर एयरलाईनज के विरुद्ध तुरंत और सख्त कार्रवाई करने की अपील की. वहीं उन्होंने लुधियाना के हलवारा हवाई अड्डे के ट्रमीनल की इमारत के मुकम्मल होने की तरफ भी मंत्री का ध्यान दिलाया.

अरोड़ा ने बताया कि हलवारा हवाई अड्डे पर संचालन शुरू होने से क्षेत्र के आर्थिक विकास में तेजी आएगी और यहां के लोगों का जीवन और भी बेहतर होगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि मंत्री इस मामले की तरफ तुरंत ध्यान देंगे.