रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडावदन के दौरान बिजली की करंट के चपेट में आकर जान गंवाने वाली आदिवासी छात्रा के लिए सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है.

सांसद संतोष पांडेय ने अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा कि आपने उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी की घटना में किसानों की मृत्यु पर एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर महासमुंद जिले के ग्राम पटेवा में अनुसूचित जाति छात्रावास में रहने वाली छात्रा किरण दीवान की मृत्यु ध्वज उतारते समय करंट से हो गई. छत्तीसगढ़ की जनता आपसे अपेक्षा करती है कि आप एक करोड़ रुपए मुआवजे की घोषणा करते हुए अपनी संवेदनशीलता का परिचय दें.